Bihar Flood: Katihar में बाढ़ पीड़ितों के लिए फरिश्ता बनी पुलिस, लोगों के बीच बांटा सूखा राशनPunjabkesari TV
3 months ago #Katihar #ArariaFlood #Nepalflood #Police #BiharFlood #Flood
कटिहार(Katihar) में कानून व्यवस्था संभालने वाली पुलिस अब ड्यूटी से एक कदम आगे बढ़कर अपना फर्ज निभाने में जुट गयी है... और मानवीय संवेदना दिखाते हुए सैलाब के बीच दाने दाने को तरस रहे लोगों के बीच फरिश्ता बन थानाध्यक्ष पहुँच गए और एक एक कर लोगों को दिए राहत के पैकेट वितरित किए...