इतना बड़ा फर्जीवाड़ा- अधिकारी,ऑफिस और दस्तावेज सब निकले फर्जीPunjabkesari TV
1 day ago समस्तीपुर से फर्जी अंचल कार्यालय चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.....पटोरी के मोहिउद्दीननगर प्रखंड में फर्जी अंचल कार्यालय का खुलासा होने से लोग हैरान हैं....एसडीएम विकास पांडेय ने करीमनगर पंचायत के मोगलचक गांव में एक घर पर छापा मारा....यहां से जमीन और अंचल से जुड़े ढेर सारे कागज़ात, कंप्यूटर, प्रिंटर और 22 हजार दो सौ पचास रुपए बरामद हुए....इस कांड में एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया गया है....वहीं फर्जी अंचल कार्यालय के खुलासे से बिचौलियों में हड़कंप मच गया है...