Bihar

फगुआ महोत्सव में हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों ने दी प्रस्तुतिPunjabkesari TV

2 hours ago

फगुआ का रंग अब लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है....बिहार के हर इलाके में अलग अलग तरीके से होली का त्योहार मनाया जा रहा है.....बक्सर में भी दो दिवसीय फगुआ महोत्सव का पूरे उत्साह के साथ आयोजन किया गया....इस आयोजन को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज और जिला प्रशासन ने मिलकर कराया है......इस फगुआ महोत्सव में लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया....उत्सव के दौरान बिहार,हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों ने लोक नृत्यों और गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया....