कचरे की तरह पड़े 9वीं और 11वीं के प्रश्न पत्र, बोरों में Question Paper ढूंढने में लगे टीचरPunjabkesari TV
9 months ago #EducationDepartment #QuestionPaper #Teachers #NitishKumar #SamratChoudhary
बेगूसराय(Begusarai) में नवमी(9th) और 11वीं(11th) की वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र स्कूल मैदान में इस कदर फेके गए हैं कि शिक्षकों को उसी से अपने स्कूल की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र को ढूंढना है...; मैदान और कमरे में जिस तरीके से प्रश्न पत्रों को रखा गया है उसे प्रश्न पत्र को ढूंढना मानो भूसे के ढेर से सुई खोजने के बराबर है इससे शिक्षकों में शिक्षा विभाग(Education Department) के प्रति काफी नाराजगी है...;.