Begusarai में DM को अतिक्रमणकारियों ने बनाया बंधक! इलाका छावनी में तब्दीलPunjabkesari TV
2 months ago बेगूसराय(Begusarai) में रेलवे के द्वारा बेगूसराय स्टेशन(Begusarai Station) के पास लोहिया नगर गुमटी किनारे बने झोपड़पट्टी को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंचे थे... इसी दौरान गुमटी के पास संग्रहालय में डीएम तुषार सिंगला भी निरीक्षण पहुंचे.... जहां सैकड़ो की संख्या में झोपड़पट्टी के लोगों ने डीएम को संग्रहालय के अंदर ही बंधक बना लिया....