12 हजार साल पहले विलुप्त हो चुके ‘Dire Wolf’ हुए जिंदा, क्या डायनासोर भी आ सकेंगे वापस?Punjabkesari TV
7 days ago अमेरिका में वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिखाया है... बता दें कि, अमेरिका के डलास शहर से एक दिलचस्प खबर निकलकर सामने आई कि, तकनीक की मदद से हजारों साल पहले विलुप्त हो चुके भेड़ियों को फिर से जिंदा कर दिया है... जी हां, आपने सही पढ़ा। बता दें कि, डलास स्थित बायोटेक फर्म कोलोसैल बायोसाइंसेज ने विलुप्त हो चुके जानवरों को फिर वापस लाने के अपने मिशन में फलता हासिल की है... इनमें से दो नर हैं और एक मादा है... नर का जन्म 1 अक्टूबर 2024 को और मादा का जन्म 30 जनवरी 2025 को हुआ है...