'VIP का बनकर रह गया है महाकुंभ.. आम लोगों के लिए व्यवस्था नहीं', दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर बोले दीपांकर भट्टाचार्यPunjabkesari TV
3 days ago बेगूसराय में भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ को लेकर मोदी और योगी सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि, प्रयागराज का कुंभ वीआईपी का कुंभ बनकर रह गया है... और आम लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है... वहीं बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि, जो लोग दिल्ली का रिजल्ट देखकर सोच रहे हैं वैसा बिहार में नहीं होगा... इसके साथ ही पीएम के अमेरिकी दौरा पर कहा कि मोदी ने भारत की स्वाभिमान को गिरवी रख कर अमेरिका से लौटे हैं... दरअसल, दीपांकर भट्टाचार्य बेगूसराय में वामपंथी आंदोलन के 100 साल पूरा होने पर नागरिक परिचर्चा में शामिल होने पहुंचे थे... इस दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि, बेहद अफसोस जनक है प्रयागराज के अंदर कुंभ में कल तो दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर यह लगातार जो मौत हो रही है.. और सरकार सही आंकड़े नहीं दे रही है कितना दावा किया गया की डबल इंजन की सरकार है बहुत बढ़िया इंतजाम है सरकार खुद पीट थपथपा रही है सरकार ने करोड़ों लोगों को बुला लिया... यह वीआईपी का कुंभ बनकर रह गया...