Upendra Kushwaha-Manan Mishra निर्विरोध निर्वाचित घोषित, ‘PM Modi-CM Nitish Kumar का धन्यवाद’Punjabkesari TV
3 months ago #DilipJaiswal #MananKumarMishra #UpendraKushwaha #NitishKumar #RajyaSabhaElection #BiharPolitics #BiharAssembly #NDA
Bihar Politics: बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में NDA की ओर से उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) और मनन कुमार मिश्रा ( Manan Kumar Mishra ) को राज्यसभा सांसद के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, और उन्हें मंगलवार को विधानसभा में सर्टिफिकेट दिया गया...इस दौरान दोनों नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) का धन्यवाद दिया....तो वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ( Dilip Jaiswal ) ने भी उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा को शुभकामनाएं दीं...और आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, दोनों बेहद अनुभवी उम्मीदवार हैं....सदन के माध्यम से पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा....मनन मिश्रा बेहद अनुभवी अधिवक्ता है....