Bihar

‘Tejashwi Yadav मंदिर में चलकर भगवान के सामने कसम खाएं’, BJP अध्यक्ष Dilip Jaiswal का तीखा पलटवारPunjabkesari TV

3 months ago

#DilipJaiswal #TejashwiYadav  #NitishKumar #BiharLawAndOrder #BiharPolitics #RJD  #TransferPosting

Bihar Politics: ट्रांसफर-पोस्टिंग के मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के सवाल पर BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ( Dilip Jaiswal ) ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि, मेरे साथ किसी मंदिर में चलकर भगवान के सामने कसम खाएं, कि वो भ्रष्टाचारी नहीं हैं.....जिस दिन वो कसम खा लेंगे, मेरे साथ चलकर मैं हर बात का जवाब दूंगा....और अगर वो जाने की हिम्मत नहीं रखते हैं, कि वो भ्रष्टाचारी नहीं हैं...;..उसके बाद मैं खुद उनको बोल रहा हूं कि, उनको कोई नैतिक अधिकार नहीं है, किसी तरह की कुछ बात करने का....मैं तो कितना आसान शर्त रख रहा हूं.....