70th BPSC Re-exam: ‘वे राजनीतिक व्यवसायी हैं..’, Prashant Kishor पर Dilip Jaiswal का कटाक्ष | BiharPunjabkesari TV
1 day ago #DilipJaiswal #70th𝐁𝐏𝐒𝐂Exam #PrashantKishor #70thBPSCReexam #BPSCCandidate #BiharPolitics
Bihar News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) के आमरण अनशन पर बिहार के BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ( Dilip Jaiswal ) ने जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा, वे राजनीतिक व्यवसायी हैं...मैंने पहले भी कहा है कि, अगर किसी सेंटर पर रिजल्ट निकलने तक भी साक्ष्य प्राप्त हो जाएगा तो उसके पहले उस सेंटर की परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन साक्ष्य मिलना चाहिए....सरकार संवेदनशील है..