‘Modi-Nitish जी की जोड़ी Bihar को बदलने का संकल्प कर रहे साकार’,Vijay Sinha का बयान | Mukesh SahniPunjabkesari TV
2 months ago #VijayKumarSinha #DilipJaiswal #MukeshSahni #TejashwiYadav #PanditDeendayalUpadhyayJayanti #BiharPolitics
Bihar Political News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती ( Pandit Deendayal Upadhyay Jayanti ) पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) और BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ( Dilip Jaiswal ) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की......इस दौरान विजय कुमार सिन्हा ने 'सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को लेकर तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, सहनी जी एक प्रोफेशनल आदमी हैं, मुंबई से आए हैं, सन ऑफ मल्लाह कहते थे लेकिन एक भी मल्लाह को टिकट नहीं देते थे....मोदी जी और नीतीश जी ( Modi-Nitish ) की जोड़ी देश और बिहार बदलने का संकल्प साकार कर रहे हैं.....