Bihar

Dhamdaha Assembly Seat II धमदाहा विधानसभा सीट पर लेशी सिंह का चलता है सिक्का।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

1 day ago

बिहार का धमदाहा विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा के तहत आता है......1952 में धमदाहा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर भोला पासवान शास्त्री ने जीत हासिल की थी.....1957 में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर भोला पासवान शास्त्री ने जीत का सिलसिला बरकरार रखा था....1962 में हुए विधानसभा चुनाव में लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने जीत हासिल की थी......1967 में हुए विधानसभा चुनाव में लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने बतौर कांग्रेसी कैंडिडेट जीत का सिलसिला बरकरार रखा था.....1969 में धमदाहा सीट पर हुए चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर कालिका प्रसाद सिंह ने विरोधियों को मात दे दिया था....वहीं 1972 में धमदाहा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट जयनारायण मेहता ने जीत हासिल की थी....1977 में यहां हुए विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के कैंडिडेट सूर्य नारायण सिंह यादव ने विरोधियों को मात दे दिया था......1980 के चुनाव में भी जनता पार्टी के ही टिकट पर सूर्य नारायण सिंह यादव ने धमदाहा सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा था.....वहीं 1985 और 1990 के विधानसभा चुनाव में धमदाहा सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट अमरनाथ तिवारी ने विरोधियों को मात दे दिया था......1995 में जनता दल के कैंडिडेट दिलीप कुमार यादव ने धमदाहा में जीत का परचम लहरा दिया था.....2000 के विधानसभा चुनाव में धमदाहा सीट पर एसएपी पार्टी के टिकट पर लेशी देवी ने जीत हासिल की थी.....2005 में धमदाहा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट दिलीप कुमार यादव ने जनता का समर्थन हासिल किया था.....वहीं 2010,2015 और 2020 के चुनाव में जेडीयू की टिकट पर लेशी सिंह ने लगातार तीन बार जीत का परचम लहराया है......इस बार भी जेडीयू की तरफ से लेशी सिंह का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है...