Delhi Assembly Election 2025 में LJPR की एंट्री, Devli सीट से Deepak Tanwar कैंडिडेट | Chirag PaswanPunjabkesari TV
2 months ago ChiragPaswan #DeepakTanwar #Devli #DelhiAssemblyElection2025 #LJPR #BiharPolitics #DelhiElection2025
Bihar Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election 2025 ) को लेकर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने बड़ा दावा किया है, चिराग पासवान ने बताया कि, हमारी पार्टी ने देवली ( Devli ) की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है, जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है.....दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि, ये बड़े अंतर से जीतेंगे.......