Darbhanga Rural Assembly Seat II दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर क्या चलेगा ललित यादव का जलवा?Punjabkesari TV
3 hours ago दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट दरभंगा जिले में स्थित है......यह सीट दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है......बता दें कि इस सीट पर साल 1977 में हुए चुनाव में इस सीट पर जनता पार्टी ने कब्जा जमाया और जगदीश चौधरी विधायक चुने गए......इसके बाद 1980 में भी जनता पार्टी के जगदीश चौधरी ही विधायक चुने गए......1985 में कांग्रेस के रामचंद्र पासवान चुनाव जीते थे......1990 में जगदीश चौधरी तीसरी बार विधायक चुने गए लेकिन इस बार वो जनता दल की तरफ से चुनावी मैदान में थे...1995 में आरजेडी कैंडिडेट मोहन राम चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे......2000 में लोक जनशक्ति पार्टी ने कब्जा जमाया और सुनीति रंजन दास विधायक बने...इसके बाद 2005 से अभी तक इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का ही कब्जा है...2005 में पीताम्बर पासवान ने यहां से जीत हासिल की थी....वहीं 2010,2015 और 2020 में ललित कुमार यादव लगातार तीन बार चुनाव जीतने में सफल रहे थे......इस बार भी ललित कुमार यादव ही आरजेडी से मोर्चा संभालेंगे....लेकिन लोजपा के एनडीए के साथ रहने की वजह से ललित कुमार यादव को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है....