Darauli Seat II दरौली विधानसभा सीट पर चलता है सत्यदेव राम का सिक्का ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
2 hours ago दरौली विधानसभा सीट सीवान लोकसभा के तहत आता है.........1951 में दरौली सीट अस्तित्व में आया था......1951 में दरौली में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट रामायण शुक्ला ने जीत हासिल की थी.....1957 में दरौली सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट बसावन राम ने जीत हासिल की थी...........वहीं 1962 में हुए चुनाव में दरौली सीट से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट रामायण शुक्ला ने जनता का समर्थन हासिल किया था.....1967 में यहां भारतीय जनसंघ के कैंडिडेट के पी सिंह ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था......1969 में यहां हुए विधानसभा चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट लक्ष्मण रावत ने जनता का समर्थन हासिल किया था......1972 में दरौली सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ के कैंडिडेट कृष्णा प्रताप सिंह ने विरोधियों को मात दे दिया था....वहीं 1977 में हुए चुनाव में दरौली सीट पर कृष्णा प्रताप सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल किया था....1980 में दरौली सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट चंद्रिका पांडे ने जनता का समर्थन हासिल किया था.....1985 में यहां हुए चुनाव में लोकदल की टिकट से शिव शंकर यादव ने जीत हासिल किया था......1990 में भी शिव शंकर यादव ने दरौली में जनता दल की टिकट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखी थी.....1995 में दरौली सीट से सीपीआई एमएल एल के टिकट पर अमरनाथ यादव ने जीत हासिल किया था.....वहीं 2000 के विधानसभा चुनाव में दरौली सीट से शिव शंकर यादव ने आरजेडी की टिकट पर जनता का भरोसा जीत लिया था.....2005 के चुनाव में दरौली सीट से सीपीआई एमएल एल के कैंडिडेट अमरनाथ यादव ने जीत हासिल किया था......2010 के चुनाव में दरौली सीट से बीजेपी के कैंडिडेट रामायण माझी ने जनता का समर्थन हासिल किया था....2015 और 2020 के चुनाव में यहां से सीपीआई एमएल एल की टिकट पर सत्यदेव राम ने दरौली में जीत हासिल किया था....इस बार भी सत्यदेव राम चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे...