Bihar

Madhepura News: डाक बंगला रोड पर 27 साल पुराने गरीबों के आशियाने पर चला प्रशासन का Bulldozer, तुनयाही में जमीन आवंटितPunjabkesari TV

2 years ago

#BulldozerAction   #DakBungalowRoadMadhepura  #BiharNews

Bulldozer Action: बिहार ( Bihar ) के जिले मधेपुरा ( Madhepura ) में वर्षों से अवैध तरीके से नाले पर बसे महादलित के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर ( Bulldozer )...... इस दौरान करीब ढेर सौ से ऊपर महादलित परिवार बेघर हो गए हैं.....दरअसल मधेपुरा शहर के नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 20 स्थित डाक बंगला रोड ( Dak Bungalow Road ) में अवैध रूप से अतिक्रमित घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है.....कई बार नोटिस के बाद प्रशासन ने वर्षों से अवैध तरीके से शहर के बीचोबीच सड़क किनारे नाले पर बसे करीब दो दर्जन से अधिक महादलित परिवारों के घर पर बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया ....