Bihar

Patna के JP Bridge में दरारें, विकास की सौगात कहीं जानलेवा न बन जाए? लोगों के बीच मचा हड़कंपPunjabkesari TV

1 day ago

Patna News: पटना में 3831 करोड़ रुपये की लागत से बने जेपी सेतु ( JP bridge) में अब दरारें आ गई हैं....दीदारगंज के पास पाया नंबर A-3 पर दरार आने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.....आनन-फानन में मरम्मत शुरू कर दी गई है, अब सवाल उठ रहा है कि, क्या उद्घाटन की जल्दबाजी में सुरक्षा और गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया गया?