Bihar

Begusarai में CPM कार्यकर्ताओं ने ज्वलंत जन समस्याओं को लेकर दिया धरनाPunjabkesari TV

3 months ago

#CPM #Bihar #Begusarai #NitishKumar  #DMOffice 

 बेगूसराय(Begusarai) में जिले को अकाल क्षेत्र घोषित करने समेत कई मांगों को लेकर सीपीएम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर डीएम ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया है... सीपीएम नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग है कि बेगूसराय में एक ओर सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है और एक इलाके में बाढ़ की समस्या बनी हुई है.... इसलिए पूरे जिले को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाए...