Bihar Politics: कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान,' Nitish Kumar चाहें तो गिरा सकते हैं सरकार'Punjabkesari TV
5 months ago #Congress #AnandShankarSingh #NitishKumar #BiharPolitics
औरंगाबाद (Aurangabad) से कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह (Congress MLA Anand Shankar Singh) ने बड़ा बयान दिया है... आनंद शंकर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चाहें तो केंद्र की सरकार गिरा सकते हैं... कांग्रेस विधायक सह बक्सर प्रभारी आनंद शंकर सिंह को बक्सर(buxar) पहुंचे थे... जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बयान दिया....