al qaeda के नाम से CMO को उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी ATSPunjabkesari TV
4 months ago #CMOBihar #NitishKumar #Alqaeda #Bihar #Threat #ATS
अलकायदा(Alqaeda) संगठन के नाम से ईमेल के जरिए सीएमओ ऑफिस(CMO) को उड़ाने की धमकी दी गई है. किसी ने 16 जुलाई को ही सीएमओ ऑफिस के ईमेल आईडी पर मैसेज भेजकर कहा कि ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा और बिहार की स्पेशल पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी... इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें.