Bihar

सीएम ने किया सिमरिया धाम में गंगा घाट और छठ घाट का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देशPunjabkesari TV

1 month ago

#Nitishkumar #Simariyaghat #Bihar #Begusarai

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) बेगूसराय(Begusarai) पहुंचे... जहां उन्होंने बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट पर कल्प बासियों से मुलाकात की और गंगा घाट और छठ घाट का जायजा लिया.... इस दौरान बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष सहित बड़ी संख्या में वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे...