सीएम Nitish Kumar ने किया Patna Marine Drive Phase-3 का उद्घाटन, लोगों को आने-जाने में होगी सुविधाPunjabkesari TV
5 months ago #PatnaMarineDrivePhase3 #CMNitishKumar #GangaPath #VijayKumarSinha #BiharPolitics #BiharNews
Patna Marine Drive Phase-3: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने पटना मरीन ड्राइव के विस्तार के लिए तीसरे फेज का उद्घाटन किया....इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, इसकी मदद से अलग-अलग इलाकों से लोगों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी...;वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) ने मरीन ड्राइव पटना के विस्तार पर बताया कि, ये बिहार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तरफ से सबसे बड़ा उपहार है.....मरीन ड्राइव की मदद से पटना में एक जगह से दूसरी जगह जाना सुगम होगा और लोगों का समय बचेगा...