Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री Om Prakash Chautala का निधन, सीएम Nitish Kumar ने जताया दुखPunjabkesari TV
5 hours ago #CMNitishKumar #OmPrakashChautala #Haryana #OmPrakashChautalaDeath #PoliticalNews
Bihar Political News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ( Om Prakash Chautala ) के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख....बोले- वे एक प्रख्यात राजनेता एवं समाजसेवी थे... उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत दुःख पहुंचा है.... दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है....