CM Nitish की बिहारवासियों को सौगात, Bihar Dairy and Cattle Expo 2023 का किया उद्घाटनPunjabkesari TV
1 year ago #Nitishkumar #Bihar #BiharDairyandCattleExpo2023 #Sudhaproduct #launching #Projects
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Bihar Animal Science University) पटना के खेल मैदान में आयोजित हो रहे एक्सपो का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने उद्घाटन किया... कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर 239.96 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित कॉम्फेड, पटना(Patna) के पाँच डेयरी संयंत्रों, 172.76 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित कॉम्फेड, पटना के अन्य उपस्करों का उद्घाटन और पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, किशनगंज का शुभारंभ किया.