बादल मर्डर केस की जांच के लिए मौके पर पहुंचे CID के DIG जयंतकांतPunjabkesari TV
1 month ago 27 दिसंबर को हुए बादल सिंह हत्याकांड की जांच करने सीआईडी की टीम सासाराम पहुंची.....सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत खुद मामले की जांच कर रहे हैं....जांच के दौरान उनके साथ एफएसएल की टीम भी मौजूद रही....तीन डीएसपी के साथ सीआईडी की टीम ने पुरानी जीटी रोड पर स्थित घटनास्थल का जायजा लिया....वही घटनास्थल का सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया....डीआईजी ने फिंगरप्रिंट, बाल, मिट्टी, पैरों के निशान, जूते के निशान, बारूद के अवशेष और कांच के टुकड़े जैसे सबूत इकट्ठा किए.... उन्होंने घटनास्थल पर मार्किंग करके क्राइम सीन को फिर से बनाने की कोशिश की ताकि पता चल सके कि असल में क्या हुआ था....हालांकि, जांच के बारे में उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया... उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पूरा मामला अभी अनुसंधानरत है.....वहीं निरीक्षण के दौरान रोहतास के एसपी रोशन कुमार,सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार मौजूद रहे ...वहीं केस की पहले से जांच कर रहे नगर थानाध्यक्ष और नासरीगंज थानाध्यक्ष भी सीआईडी की टीम के साथ डटे रहे......