Bihar

चौकीदार-दफादार का आमरण अनशन खत्म, Arun Bharati बोले- नहीं होने देंगे अन्यायPunjabkesari TV

4 months ago

#Chowkidar #Dafadars #HungerStrikeEnds #Arunbharti

लोजपा रामविलास गुट के सांसद अरुण भारती(MP Arun Bharti) चौकीदार दफादार की मांगों का समर्थन किया है... अनशन पर बैठे चौकीदार दफादार से मुलाकात करने पहुंचे अरुण भारती ने कहा कि उनकी मांग जायज है... और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके हैं...