Bihar

Bihar Special State: Nitish Kumar के नेतृत्व में NDA बिहार में चुनाव लड़ेगी’, Chirag Paswan का बयानPunjabkesari TV

5 months ago

#ChiragPaswan #NitishKumar #PrashantKishor #Emergency # #BiharPolitics  #BiharAssemblyElection2025 #NDA #BiharSpecialState

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) के बयान पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने कहा, इस बार भी विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में कई दावे किए थे कि खाता नहीं खुलेगा और तमाम तरह की बाते...; हकीकत में परिणाम क्या हुआ? हम लोग अधिकांश सीट बिहार में जीत गए...; जनता ने तय कर लिया है कि डबल इंजन की सरकार से ही बिहार का विकास हो सकता है...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Chirag Paswan ) के नेतृत्व में NDA बिहार में चुनाव लड़ेगी...;वहीं, JDU द्वारा बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जे की मांग पर चिराग पासवान ने कहा, ये मांग हम लोगों की रही है...;कौन सा ऐसा दल है जो बिहार से आता है और वो विशेष राज्य के दर्जे की मांग नहीं करता हो? हम खुद इसके पक्षधर हैं...;.ये दबाव की राजनीति नहीं है...;