NEET Paper Leak: ‘कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? INDIA के प्रदर्शन पर NDA का जोरदार जवाब | ConstitutionPunjabkesari TV
6 months ago #NEETPaperLeak #Constitution #BiharPolitics #INDIAAlliance #NDAGovernment #Parliament
#ChiragPaswan #LalanSingh #JitanRamManjhi
Bihar Politics: INDIA गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया...;तो वहीं INDIA के प्रदर्शन पर NDA के नेताओं ने दिया जोरदार जवाब...जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने कहा, "वे थोथी दलील दे रहे हैं...बताएं कि कैसे संविधान खतरे में है...बहुमत मिला, बहुमत की सरकार चल रही है...सब सही है... ललन सिंह ( Lalan Singh ) ने कहा, साक्ष्य में पता चला है कि कौन गेस्ट हाउस बुक कराया? किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ...;पहले उसकी सफाई दें.. चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने कहा, PM मोदी ने अनेकों बार कहा है कि देश संविधान के आधार पर ही चलेगा... उन्हीं के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है... उन्होंने NEET मामले पर कहा, जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी...