Chirag Paswan के दही चूड़ा भोज में राज्यपाल Arif Mohammad Khan पहुंचे, बोले- NDA गठबंधन एकजुट है..Punjabkesari TV
1 month ago #ChiragPaswan #DahiChuraBhoj #GovernorArifMohammadKhan #MakarSankrantiBhoj #MakarSankranti2025 #LJP #PoliticalNews #BiharPolitics #Mahakumbh2025
Bihar Political News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने कहा, हमने विनम्रतापूर्वक राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ( Arif Mohammad Khan ) को दही चूड़ा ( Dahi Chura Bhoj ) कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था....मैं उनका आभारी हूं कि, उन्होंने इस निमंत्रण को स्वीकार किया....मुझे लगता है कि, हम सभी को महाकुंभ जाना चाहिए... अब यह अवसर 144 साल बाद ही मिलेगा... किसी भी भारतीय को यह अवसर नहीं छोड़ना चाहिए.....