Chirag Paswan की दही चूड़ा पार्टी में CM Nitish Kumar हुए शामिल, 2025 के चुनाव का आगाज | NDA | BiharPunjabkesari TV
3 hours ago #ChiragPaswan #DahiChuraBhoj #CMNitishKumar #DilipJaiswal #MakarSankrantiBhoj #MakarSankranti2025 #NDA #PoliticalNews #BiharPolitics #SamratChoudhary
Chirag Paswan Dahi Chura Bhoj: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी ( LJPR ) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के दफ्तर में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया.....जिसमें सूबे के मुखिया सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) भी पहुंचे थे....जहां पर उन्होंने एलजेपीआर के संस्थापक रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.....