Bihar

Haryana में BJP की हैट्रिक, ‘PM Modi को जीत का श्रेय..’ Chirag Paswan- Jitan Ram Majhi ने दी बधाईPunjabkesari TV

3 months ago

#ChiragPaswan  #JitanRamMajhi #HaryanaAssemblyElectionResult2024  #PMModi  #BJP  #J&KElectionResult2024  #BiharPolitics

Bihar Political News: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election Result 2024 )  के नतीजे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Majhi ) ने कहा, "इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को जाता है... वे संसार के नेताओं से आंख से आंख मिलाकर बात करने वाले नेता हैं...;वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने कहा, ये परिणाम उन कई सवालों के जवाब बनकर आए हैं जो विपक्ष लगातार हम लोगों पर वो प्रश्न उठाता रहा है... मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी कार्यशैली को बधाई देता हूं...; मैं मानता हूं कि हरियाणा की ये जीत किसानों, नौजवानों, जवानों और संविधान की जीत है...;.