Katihar के शब्बीर आलम चंद्रयान-3 की लैंडिंग टीम का हिस्सा, परिवार समेत पूरे जिले में खुशी का माहौलPunjabkesari TV
1 year ago बिहार के कटिहार का नाम भी चंद्रयान - 3 की सफलता के साथ जुड़ गया हैं... दरअसल , कटिहार के लाल शब्बीर भी उसी टीम का हिस्सा थे , जिसके सिर चंद्रयान - 3 की सफलता का सेहरा बंधा हैं... कटिहार के इस लाल की उपलब्धि पर पूरा जिला नाज कर रहा हैं...यह तस्वीर पश्चिम बंगाल की सीमा सटे कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र छोगड़ा इलाके की हैं जहाँ शब्बीर के घर शुभकामना देने वालों का ताँता लगा हैं... दरअसल , इस इलाके के रहने वाले शब्बीर चंद्रयान - 3 टीम का हिस्सा थे... इस मिशन की सफलता में उनका भी अहम योगदान रहा हैं... शब्बीर के पिता मो.हारून राशिद सरकारी स्कूल में शिक्षक थे और गांव में ही रहते हैं... शब्बीर बचपन से पढ़ने में मेधावी रहे और सबसे पहले उसका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ... जहाँ से उसके तालीम का कारवाँ बढ़ता ही चला गया स्कूली शिक्षा के बाद शब्बीर का चयन इंडियन इंस्टीस्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी , तिरुवंतपुरम के लिये हुआ... तिरुवंतपुरम में पढ़ाई पूरी करने के बाद शब्बीर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के गगनयान मिशन से जुड़ गया और फिर कुछ समय बाद इसरो में चंद्रयान - 3 मिशन का हिस्सा बन गए... शब्बीर के पिता मो.हारून रशीद मुल्क के इस कामयाबी से बेहद खुश हैं...