Bihar

मोतिहारी से महागठबंधन उम्मीदवार पर एक दिन में दो केस दर्ज, उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोपPunjabkesari TV

8 months ago

मोतिहारी सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर राजेश कुशवाहा पर एक ही दिन में दो थाने में मामला दर्ज किया गया है.....कुशवाहा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले पर एफआईआर दर्ज किया गया है.....कुशवाहा के खिलाफ मेहसी थाने और अरेराज थाने में मामला दर्ज किया गया है....महागठबंधन की तरफ से मोतिहारी लोकसभा सीट वीआईपी पार्टी के झोली में गई है...तो दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से मोतिहारी सीट बीजेपी के खाते में गई है....