दिल्ली हादसे के बाद DRM पहुंचे बक्सर, रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण.. स्थिति अभी भी भयावहPunjabkesari TV
3 days ago #NewDelhiRailwayStationStampede #DhanbadRailwayStation #Buxar #Mahakumbh
रेलवे प्रशासन द्वारा हर एक स्टेशनों पर उसके वरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण का दौर भी शुरू हो गया है... मगर स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ और ट्रेनों में चढ़ने की गुत्थम गुत्थी और जद्दोजहद को देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रेलवे के सारे अधिकारी केवल खाना पूर्ति और दिखावे में लगे हुए हैं... क्योंकि ट्रैक पार करके लोग ट्रेनों में चढ़ रहे हैं, महिलाएं और बच्चों तक... यात्री भगवान भरोसे यात्रा करने को विवश हो गए है...