Bihar

INDIA गठबंधन में शामिल होंगी मायावती? BSP सांसद ने रखी ऐसी शर्त..फिर चर्चा में आ गईं बहनजीPunjabkesari TV

1 year ago

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया...मगर, अभी तक विपक्ष ये तय नहीं कर पाया है कि उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा.. यहां तक की इंडिया गठबंधन में अभी तक मायावती की पार्टी बीएसपी की एंट्री पर संशय बना हुआ है... सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं...बीएसपी गठबंधन में शामिल होगी...हालांकि मायावती इसे खारिज कर चुकी हैं...हालांकि, यूपी कांग्रेस के कुछ नेता चाहते हैं कि बीएसपी गठबंधन में शामिल हो जाए...इन सबके बीच अब मायावती के करीबी और बीएसपी के सांसद मलूक नागर ने एक ऐसी शर्त रख दी है...जिससे यूपी की सियासत में मायावती की पार्टी फिर से चर्चा में आग गई है...