प्यार में पार की 'जाति’ की चौखट, बीपीएससी शिक्षक और शिक्षिका ने मंदिर में रचाई शादीPunjabkesari TV
5 months ago #SanjayJha #JDU #NitishKumar #BiharSpecialState #Shorts #BiharPolitics #biharflood
Bihar Politics: सर्वदलीय बैठक पर JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, शुरूआत से यह हमारी पार्टी, JDU की मांग रही है... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मांग को लेकर बड़ी-बड़ी रैली की है...लेकिन अगर सरकार को लगता है कि ऐसा करने में कोई समस्या है, तो हमने बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग रखी है... हमने बिहार में बाढ़ की समस्या को भी रखा... इसका कारण नेपाल का पानी है जिस पर भारत सरकार ही बात कर सकती है...यही दो मुख्य मुद्दे हमने उठाए हैं...