BPSC ने प्रशांत किशोर को जारी कर दिया है कानूनी नोटिसPunjabkesari TV
2 hours ago बीपीएससी ने प्रशांत किशोर की ओर से लगाए गए आरोपों पर कड़ी कार्रवाई की है......बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को पांच पन्ने का कानूनी नोटिस जारी किया है....नोटिस का जवाब सात दिनों के भीतर मांगा गया है.....बीपीएससी ने प्रशांत किशोर के तरफ से लगाए गए आरोपों के पक्ष में उनसे सबूत मांगा है....दरअसल पीके ने कहा था कि जिन पदों के लिए परीक्षा ली जा रही है उसके एक पोस्ट के लिए तीन लाख से डेढ़ करोड़ रुपए तक लिया जा रहा है....वहीं पीके ने ये भी दावा किया था कि नौकरी के बदले हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया जा रहा है....अब इन आरोपों पर बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस जारी किया है....