Bihar

बापू परिसर में छात्रों ने भी तोड़ी सिविल सर्विसेज एग्जाम की मर्यादाPunjabkesari TV

2 hours ago

बापू परिसर में छात्रों ने भी तोड़ी सिविल सर्विसेज एग्जाम की मर्यादा, BPSC के पास व्यवस्थित तरीके से पेपर होने के सीसीटीवी फुटेज हैं मौजूद.... इस सेंटर पर थोड़े व्यवधान के कारण कुछ परीक्षार्थियों को देर से प्रश्न पत्र प्राप्त हुए थे....जिन्हें नियमानुसार अतिरिक्त समय भी दिया गया था....लेकिन उसी समय का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है.....इस वीडियो में परीक्षा हॉल में अव्यवस्था का दावा किया जा रहा है.....बीपीएससी की तरफ से इस वीडियो की जांच की जा रही है....माना जा रहा है कि ये कुछ शरारती तत्वों की करतूत है..

NEXT VIDEOS