I Bochaha Assembly Seat II बोचहां विधानसभा सीट पर अमर पासवान को मिल सकती है चिराग की चुनौती ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
10 hours ago बोचहां विधानसभा सीट मुज्जफरपुर लोकसभा के तहत आता है....बोचहां सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है...... 1967 और 1969 में हुए चुनाव में यहां से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट सीताराम रजक विजयी रहे थे.........1972 में हिन्दुस्तान शोषित दल के टिकट पर रमई राम ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.....1977 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के कैंडिडेट कमल पासवान ने यहां से जीत हासिल कर लिया था.......1980 के चुनाव में बोचहां सीट से रमई राम ने जनता पार्टी के टिकट पर जनता का समर्थन हासिल कर लिया था...... 1985 के चुनाव में लोकदल के टिकट पर रमई राम ने विरोधियों को मात दे दिया था....1990 और 1995 के विधानसभा चुनाव में जनता दल के कैंडिडेट रमई राम ने लगातार दो बार जनता का भरोसा हासिल कर लिया था.......वहीं 2000 और 2005 में रमई राम ने आरजेडी की टिकट पर बोचहां सीट पर फिर से जनता का समर्थन हासिल कर लिया था......2010 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां से जेडीयू की टिकट पर रमई राम ने विरोधियों को मात दे दिया था.....लेकिन 2015 में निर्दलीय कैंडिडेट बेबी कुमारी ने बोचहां सीट पर रमई राम के वर्चस्व को तोड़ने में कामयाबी हासिल कर लिया था..... वहीं 2020 के चुनाव में बोचहां विधानसभा सीट पर वीआईपी कैंडिडेट मुसाफिर पासवान ने जीत दर्ज की थी...लेकिन उनके निधन होने के बाद बोचहां में उपचुनाव हुआ था....इस उपचुनाव में अमर पासवान ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था....