Bihar में जानलेवा हुई Heat Wave! 14 लोगों की मौत, गर्मी पर BJP-RJD-JDU-Congress के नेता आमने-सामनेPunjabkesari TV
6 months ago #HeatWave #NitishKumar #BiharGovernment #BiharDisasterManagement
Bihar News: चुनावी सरगर्मियों के बीच बिहार में प्रचंड गर्मी से हुई कई लोगों की मौत के मामले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है....कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ( Congress spokesperson Anand Madhav ) ने कहा कि, प्रकृति की मार....इस भयंकर गर्मी में लगातार लोगों की मौत हो रही है, कभी शिक्षकों की, कभी छात्रों की, तो कभी मतदान कर्मियों की....ऐसे में बहुत आवश्यक है कि, कैसे इनके लिए अधिक से अधिक सुरक्षा के उपाय किए जाएं...और साथ ही साथ खासकर शिक्षकों को तो अभी छुट्टी दे देनी चाहिए....स्कूलों में उनको अनावश्यक बैठाकर रखना किसी जुल्म से कहीं कम नहीं है...... हीट वेव ( Heat Wave ) से पूरे बिहार में 14 लोगों की मौत...;बिहार आपदा विभाग ने की पुष्टि...;.