IT Policy: Bihar बनेगा IT Sector का Manufacturing Hub, IT Department-NASSCOM के बीच MOU पर हस्ताक्षरPunjabkesari TV
3 months ago #BiharITSector #NASSCOM #ManufacturingHub #NitishGovernment #MOU #BiharPolitics #ITpolicy
Bihar IT Sector News: राजधानी पटना में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने नैसकॉम ( NASSCOM ) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता यानी कि, MOU पर हस्ताक्षर किए हैं, जो बिहार आईटी नीति 2024 के तहत किया गया है....इस समझौते का लक्ष्य बिहार को आईटी सेक्टर का मैन्युफैक्चरिंग हब ( Manufacturing Hub ) बनाना है, जिससे राज्य के युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिल सकें...वहीं, मंत्री संतोष सुमन ने बताया कि, आईटी कंपनियों को 5 सालों तक कई प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा....आईटी पॉलिसी के तहत, सरकार आईटी कंपनियों के वर्क प्लेस के 50% व्यय को वहन करेगी.....