Bihar में Cast Based Survey शुरू, ‘गरीबों के उत्थान से डरती है BJP’: Tejashwi YadavPunjabkesari TV
2 years ago #CastBasedSurvey #TejashwiYadav #NitishKumar
Cast Based Survey: बिहार ( Bihar ) में जाति आधारित गणना ( Cast Based Survey ) की शुरूआत शनिवार से शुरू हो गई है....यह गणना दो चरणों में होने जा रही है....मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने यह साफ किया है कि इससे यह मालूम होगा कि बिहार में कितनी जातियां निवास कर रही हैं और उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थति क्या है ?...वहीं बिहार में जातीय जनगणना के शुरू होते ही सियासत भी तेज हो गई है......