कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर, नया Helicopter और Jet Engine Aircraft खरीदने की बिहार कैबिनेट से मंजूरीPunjabkesari TV
2 years ago #Biharcabinet #JetEngineAircraft #Helicopter
बिहार कैबिनेट(Bihar Cabinet) की कैबिनेट की बैठक(Meeting) में कुल सात प्रस्तावों पर मुहर लगी है. प्रस्तावों में मुख्य रूप से बिहार सरकार के द्वारा 1 हेलीकाप्टर(Helicopter) और एक जेट इंजन विमान की खरीदारी के प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके लिए उच्च स्तरीय विशेष क्रय समिति का गठन किया गया है.