Bihar Anti Paper Leak Bill: बिहार विधानसभा में एंटी पेपर लीक बिल पास, 10 साल की जेल | Nitish KumarPunjabkesari TV
4 months ago Bihar Anti-Paper Leak Law: बिहार विधानसभा में 24 जुलाई को जोरदार हंगामे के बीच पेपर लीक कानून पास हो गया है...इस नए कानून के तहत 10 साल जेल से लेकर 1 करोड़ जुर्माने का प्रावधान किया गया है.... तो वहीं इस पेपर लीक विरोधी विधेयक के पारित होने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) ने कहा कि, यह बहुत जरूरी था, बिहार के बच्चों की प्रतिभा और बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, उन्हें सख्त सजा होगी...वहीं, LJP-रामविलास की सांसद शंभावी चौधरी ( Shambhavi Choudhary ) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, विपक्ष हमेशा हंगामा करती है, NEET को लेकर उन्होंने इतना हंगामा किया, लेकिन जब बिहार में पेपर लीक विरोधी विधेयक पारित हो रहा था तब उसपर चर्चा करने की बजाय उन्होंने वॉकआउट किया...;..