Bhore Seat II भोरे विधानसभा सीट पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को मिलेगी कड़ी चुनौती ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
15 hours ago भोरे विधानसभा सीट गोपालगंज लोकसभा के तहत आता है.........1957 में इस सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट रामबली पांडे ने जीत हासिल की थी.......वहीं 1957 में हुए चुनाव में भी गोपालगंज सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट कमला राय ने अपनी जीत बरकरार रखी थी....1962,1967,1969 और 1972 में यहां से कांग्रेस की टिकट पर राजमंगल मिश्रा ने लगातार चार बार जनता का समर्थन जीत लिया था........1977 में भोरे सीट से जनता पार्टी के कैंडिडेट जमुना राम ने सभी विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी.....वहीं 1980 में भोरे सीट पर कांग्रेसी कैंडिडेट अलगू राम ने जीत हासिल की थी....1985 में भोरे सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट अनिल कुमार ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.......1990 और 1995 में भोरे सीट से जनता दल के टिकट पर इंद्रदेव मांझी ने विरोधियों को मात दे दिया था.....वहीं 2000 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी कैंडिडेट आचार्य विश्वनाथ बैठा ने जीत हासिल की थी....2005 में भोरे सीट से आरजेडी कैंडिडेट अनिल कुमार ने जीत हासिल की थी...वहीं 2010 में बीजेपी के टिकट पर इंद्रदेव माझी ने एक बार फिर भोरे सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था....2015 में यहां से कांग्रेसी कैंडिडेट अनिल कुमार ने जीत हासिल की थी....वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां जेडीयू कैंडिडेट सुनील कुमार ने बाजी पलट दिया था....अभी सुनील कुमार बिहार के