Bihar Politics: BJP ने RJD-Congress को दिया बड़ा झटका, Horse Trading का आरोप, 'खेल का रेफरी कौन?'Punjabkesari TV
10 months ago #BhaiVirendra #TejashwiYadav #CongressMLA #HorseTrading #RJDMLA #ShrawanKumar #AjitSharma #BiharPolitics
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ( RJD MLA Bhai Virendra ) ने अपने दल के विधायकों को टूटने पर कहा है कि, यह BJP अच्छा नहीं कर रही है उनको आगे पछताना पड़ेगा और जिस तरह की तरीके से वह यह कर रही है आगे उनके भी विधायक इसी तरह टूटेंगे उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल गलत परंपरा की शुरुआत हुई है और इस तरह की शुरुआत पहले बिहार में कभी नहीं हुई थी...वहीं मंत्री श्रवण कुमार ( Shrawan Kumar ) बोले, जो लोग खेल करना चाहते हैं वह पूरी तरह से खेल में फंस चुके हैं...इधर, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा, हमारे एमएलए ऐसा करेंगे, इसे लेकर के हम लोग आश्चर्यचकित हैं...