भागलपुर में NDA और INDIA गठबंधन में होगा कड़ा मुकाबला, सिल्क सिटी में लव-कुश समीकरण पर है सबकी नजरPunjabkesari TV
8 months ago बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक भागलपुर लोकसभा सीट है...1957 में इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में कांग्रेस के बनारसी प्रसाद झुनझुनवाला जीते...उसके बाद हुए लगातार तीन चुनावों में कांग्रेस के भागवत झा आजाद जीते...लेकिन आपातकाल के बाद कांग्रेस इस सीट को बचाने में कामयाब नहीं हो सकी...और 1977 में जनता पार्टी के रामजी सिंह चुनाव जीते...हालांकि 1980 और 1984 में यह सीट फिर से कांग्रेस के खाते में गई...लेकिन 1984 के बाद इस सीट पर आज तक कांग्रेस वापसी नहीं कर पाई है...1989 से 1996 तक हुए तीन चुनावों में जनता दल को सफलता मिली...और चुनचुन प्रसाद यादव लगातार तीन बार सांसद चुने गए...साल 1998 में बीजेपी को इस सीट पर पहली बार जीत मिली...और प्रभाष चंद्र तिवारी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे...लेकिन 1999 में हुए चुनाव में माकपा के सुबोध राय ने भाजपा से यह सीट छीन ली...2004 में यह सीट सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी को वापस दिलाई...उसके बाद 2006 और 2009 में इस सीट से बीजेपी के सैयद शाहनवाज हुसैन सांसद बने...हालांकि 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद बीजेपी इस सीट को नहीं बचा पाई...और राजद के शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल चुनाव जीतने में सफल हुए.....2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट अजय कुमार मंडल को जीत मिली थी.....भागलपुर लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं...जिनमें बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती(अ०जा०), कहलगांव, भागलपुर और नाथनगर शामिल हैं...