Begusarai में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्याPunjabkesari TV
5 months ago #Begusarai #Triplemurder #Bihar #Crime #CrimeNews
बेगूसराय(Begusarai) के बछवारा थाना क्षेत्र के चिरंजीवी पुर(chiranjivi Pur) गांव में एक ही परिवार के चार लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है... बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में सो रहे पति-पत्नी और उनके दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर उनका गला रेत दिया.... इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ितों पर तेज़ाब भी डाल दिया... इस घटना में पति, पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है...