Bihar

Begusarai के PP Jewelers में दिन दहाड़े 40 लाख की डकैती! दुकानदार ने बदमाशों को मारी गोली, 2 जख्मीPunjabkesari TV

3 months ago

#Begusarai #PPJewelers  #JewelleryShopChori  #GoldShop #BiharCrimeNews #BegusaraiPolice  

Begusarai News: बेगूसराय में एक बार फिर दिन दहाड़े बदमाशों ने स्वर्ण आभूषण की दुकान ( Gold Jewelery Shop ) में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.....इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई...;. जिसमें बदमाशों की गोली से दुकानदार के एक कर्मचारी को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जबकि दुकानदार के द्वारा की गई फायरिंग में दो बदमाश भी गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है....तो वहीं, इस दौरान बाकि के 2 शातिर बदमाश PP ज्वेलर्स ( PP Jewelers ) से करीब 40 लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गए.....