Bihar

बेगूसराय में कुछ इस अंदाज में मनाया गया मदर्स डे, देखें वीडियोPunjabkesari TV

1 year ago

माना जाता है कि मदर्स डे मनाए जाने की शुरुआत अमेरिका से हुई... यहां एना जार्विस नाम की एक महिला ने अपनी मां की खूब सेवा की और शादी भी नहीं की... मां की मौत के बाद अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी.... अमेरिकी सरकार ने एना के सम्मान में मदर्स डे मनाए जाने का फैसला लिया... सन 1914 में औपचारिक रूप से पहला मदर्स डे मनाया गया.... तब से यह दिन मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता आ रहा है... माताओं के प्रति प्यार और सम्मान को समर्पित 'मदर्स डे' को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेगूसराय में धूमधाम से मनाया गया... इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ माताओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया... कार्यक्रम में गणेश वंदना,ओ मेरी मां ,लंदन ठुमक दा ,प्यारी मां मम्मा ,आवारा भंवरे ,हे कालरात्रि ,रेसिंग ऑफ कटेन जैसे एक से बढ़कर एक मोहक नृत्य से भरे संगीत ने सबको मंत्रमुग्ध किया वही प्रेरणा स्रोत मातृत्व नैतिक मूल्य को जगाने वाले एक लघु नाटक का भी मंचन किया गया.... मौके पर शीतल देवा ने कहा कि.